फोनरवा ने प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहान के साथ बैठक की


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर  एसोसिएशन (फोनरवा) ने  प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल  ईशा दुहान के साथ  बैठक हुई।  इस बैठक में निदेशक संजय जैन, एन के मिश्रा निदेशक तकनीकी,  सत्येंद्र सिंह, मुख्य अभियंता ट्रांसमिशन,  हरीश बंसल मुख्य अभियंता, राजेश सिंह, डिजीएम नोएडा प्राधिकरण,अधीक्षण अभियंता   सभी अधिशाषी अभियंता, एसडीओ एवं  80 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी  उपस्थित थे। ज्यादातर सेक्टरों के पदाधिकारियों की शिकायत थी कि उनके यहां ट्रांसफार्मरों, लाइनों, जंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर जंक्शन/पैनल बॉक्स,मीटर बॉक्स आदि  की हालत काफी खराब है। इसके साथ साथ फ्लकचुएशन 

समय पर पेड़ों की छटाई ना होना तथा  ट्रांसफार्मर के ऊपर अधिक लोड होना, बार-बार बिजली का जाना। ट्रांसफार्मर के ऊपर अधिक लोड होना व ट्रांसफार्मर में ऐसीबी इक्विपमेंट न लगने से पूरे सेक्टर की बिजली बंद होना, बार-बार बिजली का जाना आदि समस्याओं से अवगत कराया ।

   योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि नोएडा शहर में बिजली की समस्या लगातार बढ़ रही है अतःबिजली आपूर्ति में सुधार के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है। 

महासचिव के के जैन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 23-24 में नोएडा में बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए 122.75 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया  गया था और सभी सुधार के कार्य मार्च 2024 में पूरे किए जाने थे किंतु अभी तक यह कार्य पूरे नहीं हुए हैं जिसके कारण नोएडा के निवासियों को गर्मी और बरसात के मौसम में बिजली की समस्याओं से जूझना  पड़ा।


प्रबंध निदेशक श्रीमती ईशा दुहान ने पदाधिकारियों की बातों को गंभीरता से सुना और नोट किया और सभी समस्याओं का जवाब भी दिया। 

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 23-24 में  122.75 करोड़ रुपए बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए दिए गए थे जिसमें से लगभग 81% कार्य पूरा हो चुका है और बाकी कार्य अगले महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए 124.9 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं इसके अंतर्गत

जंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर जंक्शन/पैनल बॉक्स,मीटर बॉक्स ,केवल बदलना आदि को समयबद्ध तरीक़े से  बदले जाएगा ।

पेड़ों की छंटाई के लिए दो हाइड्रोलिक मशीन खरीदी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा नोएडा में बिजली के आधुनिककरण के लिए लगभग 1600 करोड़ मिलने की संभावना है।

इसके अंतरागर्त अत्याधुनिक तकनीकों, उपकरणों और नियंत्रणों के उपयोग के माध्यम से "स्मार्ट" और अधिक लचीला व विश्वसनीय  बिजली देने के साथ साथ बिजली कटौती की आवृत्ति और अवधि बहुत कम आदि कि व्यवस्था कि जाएगी।


उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि

सभी आरडब्ल्यूए  के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण अनवरत विद्युत आपूर्ति मिले, लोगों को ट्रिपिंग का सामना न करना पड़े, विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर तत्परता से कार्य किया जाए

उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण अनवरत विद्युत आपूर्ति मिले, आगामी गर्मी में विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, लोगों को बार-बार की ट्रिपिंग से मुक्ति मिले, इसके लिए विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर तत्परता से कार्य किया जाए। निर्माणाधीन उपकेंद्रों के निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाए। विद्युत की सुचारू आपूर्ति में आ रहे व्यवधानों को आगामी 04 महीने में दुरुस्त करें। 

प्रबंध निदेशक महोदया ने कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती का अनावश्यक सामना न करना पड़े, विद्युत कार्यों के लिए शटडाउन एक निश्चित समय पर लिया जाए और लोगों को पूर्व में ही इसकी  जानकारी भी दी जाय। उपभोक्ताओं को समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही हमारे कार्यों का पैमाना है। लोगों को समय से विद्युत कनेक्शन दिया जाए और विद्युत बिल समय से उपलब्ध कराया जाए।

 जिन सेक्टर मे लो-वोल्टेज, ओवरलोडिंग आदि की समस्या है, वहां पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाए।