विधायक पंकज सिंह ने उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की टीम मिले
नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की टीम को मिलने के लिए बुलाया l शपथ ग्रहण समारोह की सफलता की बधाई दी और मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दी l विधायक पंकज सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन से बातचीत करते हुए कहा कि इस सरकार और व्यापारी एक दूसरे के पूरक है l उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा व्यापारिक हितों में कार्य कर रही है और करती रहेगीl सेक्टर 26 स्थित आवास पर विधायक जी ने व्यापारियों के साथ मीटिंग की l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी व्यापारियों को परेशान कर रही है l बने हुए प्रॉपर्टी को तोड़ने के लिए हर रोज़ पुलिस बल बाज़ारों में आता है l यदि वो ज़मीन अवैध है तो रजिस्टरी क्यों हो रही है l एक छोटा दुकानदार अपने जीवन की पूरी कमाई लगा कर एक ज़मीन की रजिस्ट्री करवाता है और उसके बाद नोएडा अथॉरिटी उसे तोड़ने के लिए परेशान करती है l सबसे पहले उन ज़मीनों की रजिस्ट्री बंद होनी चाहिए l विकास जैन ने विधायक पंकज सिंह जी को कहा कि पार्किंग की समस्या से व्यापारी जूझ रहा है l नोएडा अथॉरिटी ने पार्किंग की व्यवस्था बाज़ारों में नहीं की है l बिना पार्किंग के बाज़ारों में व्यापार नहीं हो सकता है l ट्रैफ़िक पुलिस गाडियों के फ़ोटो खींचकर दो दो हज़ार रुपये का चालान कर रही है l इस प्रकार बिज़नस कैसे हो पाएगा l पंकज सिंह ने सभी समस्याओं को सुनकर नोएडा अथॉरिटी से बात करने के लिए कहा और इन समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का वादा किया l