हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनायें,१४ अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनायें-मुन्ना कुमार शर्मा,राष्ट्रीय अध्यक्ष
नोएडा (अमन इंडिया ) । अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने देशवासियों को भारत के ७८ वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं दी है तथा भारतवासियों का आहवान किया है कि भारत सरकार द्वारा चलाये गये “ हर घर तिरंगा “ अभियान को सफल बनायें।उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि १३ अगस्त से १५ अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा फहरायें,तिरंगा के साथ सेल्फी लें,उस फोटो को उसे harghartiranga.com पर डालें स्वतंत्रता सेनानियों,क्रांतिकारियों और बलिदानियों की मूर्तियों पर पुष्प चढ़ायें तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।
उन्होंने कहा है कि हर घर तिरंगा अभियान देश की एकता,अखंडता को मजबूत करेगा,देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देगा तथा देशवासियों के बीच एकता स्थापित करेगा।
उन्होंने देशवासियों का आहवान किया कि १४ अगस्त को देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनायें,क्योंकि उस दिन हमारे प्यारे देश भारत का विभाजन हुआ था।इस दिन हम देश के लिये शहीद हुए शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें और देश की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लें।