नोएडा (अमन इंडिया ) । जैसा कि आप स्वयं अवगत हैं कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर एवं नवंबर माह में गंग नहर में सिल्ट की सफाई के लिए गंगाजल की सप्लाई बंद रहती है और आने वाले दोनों महीने त्योहारी सीजन है जिसमें पानी की और अधिक आवश्यकता होती है ।
चूँकि सेक्टर-34 में काफ़ी मात्रा में गंगाजल की सप्लाई की जाती है और आम दिनों में ही गंगाजल की सप्लाई बाधित होने पर हमारे सेक्टर में पानी की सप्लाई काफ़ी अधिक प्रभावित हो जाती है द्वितीय तल एवं तृतीय तल निवासियों को तो बिलकुल पानी नहीं मिल पाता है और जिन निवासियों के वाटर टैंक छत पर है उनके वाटर टैंक तक भी पानी नहीं पहुँच पाता है । गंगाजल की आपूर्ति पर पूरी तरह निर्भर ना होते हुए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था रैनीवेल,ट्यूबवेल आदि से करने हेतु संबंधित को तत्काल निर्देशित करने की कृपा करें ताकि निवासियों को मूलभूत आवश्यकता पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके । जनहित में सकारात्मक निर्णय तत्काल लेकर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करवाने की कृपा करेंगे।धर्मेन्द्र शर्मा महासचिव फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 और के के जैन महासचिव फ़ोनरवा ने ज्ञापन दिया ।