प्रभारी मोहम्मद इरफान अहमद ने राज्यपाल से मुलाक़ात की


 भारत भारती द्वारा चंडीगढ़ में भव्य सांस्कृतिक समारोह एक भारत श्रेष्ठ भारत जल्द, महामहिम राज्यपाल हरियाणा  बंडारू दत्तात्रेय व वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों से की भेंट:

दिल्ली (अमन इंडिया ) । एक भारत श्रेष्ठ भारत के उदेश्य को लेकर देश भर में अलग अलग भाषा भाषी प्रांत के लोगों को साथ लेकर चल रही संस्था भारत भारती जल्द ही पंजाब और हरियाणा प्रांत की राजधानी चंडीगढ़ में एक भव्य दिव्य सांस्कृतिक आयोजन करने जा रही है।

यह जानकारी देते हुए भारत भारती के चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी मोहम्मद इरफान अहमद ने बताया कि आज केंद्र शासित प्रदेश यूटी चंडीगढ़ प्रवास के दौरान भारत भारती के आगामी साँस्कृतिक कार्यक्रम के निमित्त महामहिम राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारू दत्तात्रेय जी और पूर्व सांसद, वरिष्ठ एडवोकेट, भारत सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री सतपाल जैन जी सहित कई वरिष्ठ गणमान्य जनों से चंडीगढ़ में भेंट की गई। उन्होंने बताया कि भारत भारती "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के उदेश्य को लेकर अलग अलग शहरों में भारत के उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम सभी दिशाओं से प्रवास करके शहरों में आ बसने वाले विभिन्न राज्य भाषाओं के लोगों को एक मंच पर लाकर उन्हे अपने अपने सांस्कृतिक मूल्यों के द्वारा अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करती है। यह संस्था हर तरह के जाति, धर्म, पंथ से उपर उठ कर 2005 से लगातार राष्ट्रहित के कार्य में लगी हुई है। 

इरफ़ान अहमद के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय पत्राले जी चंडीगढ़ अमृतसर और जम्मू प्रवास के दौरान रहे तथा राष्ट्रीय संयोजक व राष्ट्रीय टोली के सदस्य श्री जगन्नाथ कुंज बिहारी स्वाई जी विशेष रूप से तथा मोहिंदर कुमार निराला, अमजद चौधरी, राजकुमार जूडो, जीवन शर्मा, अजय गुप्ता, सरदार गुरदीप सिंह बॉक्सर एवं सतविंदर पाल सिंह रिंकी आदि गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रमों में शामिल रहे।