नोएडा (अमन इंडिया ) । भव्य जैनेश्वरी दीक्षा महोत्सव प.पू. बुन्देलखण्ड केसरी, उपसर्ग विजेता, परम्परा पोषक आचार्य श्री 108 सिद्धान्तसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य बालयोगी आचार्य 108 श्री सौभाग्यसागर जी महाराज के पावन करकमलों से भव्य जैनेश्वरी दीक्षाओं का मंगलमय भव्य कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 प्रातः8.00 बजे से श्री दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर वी-73बी, सैक्टर 27 नोएडा प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम के दौरान अभिषेक, शान्तिधारा, मंगलाचरण, गुरु पूजन, कैश लॉचन, पिच्छी कमंडल,शास्त्र जापमाला,मंगल प्रवचन के साथ श्री मन्दिर जी से भव्य शोभायात्रा भी निकलेगी।यह जानकारी के के जैन ने दी ।