ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट इस बार दंगल में ओलंपिक विजेता को करेगा सम्मानित


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट की एक अहम बैठक ऋषिपाल ट्रस्ट कार्यालय नयाबास में आयोजित की गई ।जिसमें निर्णय लिया गया कि 16 अक्टूबर 2024 को 30वे ऋषिपाल मेमोरियल दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जाने-माने पहलवानों तथा बाल पहलवानों के साथ-साथ महिला पहलवानों की भी कुश्तीया कराई जाएगी। साथ ही साथ ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। 

खेल जगत के जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में वेद प्रकाश प्रधान, राजकुमार चौधरी, सतीश प्रमुख, राजू बक्शी, रामपाल लाला , धर्मवीर चौधरी,  मीडिया प्रभारी मनीष चौधरी, रोहतास अवाना, ओमबीर कराहना, ओमेंद्र प्रधान तथा महेंद्र अवाना उपस्थित रहे।