नोएडा (अमन इंडिया ) । श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी नोएडा सेक्टर 46 के आयोजन समिति एवं सदस्यों ने रामलीला ग्राउंड सेक्टर 46 में 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच होने जा रहे हैं रामलीला महोत्सव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
श्रीराम लखन धार्मिक लीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि, रामलीला का मंचन "श्री परिवार रघुवंशी संस्कृति मंच" मुरादाबाद के द्वारा संचालित पंडित कृष्ण स्वामी और उनके सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
रामलीला का स्टेज दो भागों में होगा पहला भाग आया105 फीट लंबा 8 फुट चौड़ा और 18 फीट ऊंचा होगा। जबकि दूसरा स्टेज 140 फीट लंबा 40 फुट चौड़ा और 6 फीट ऊंचा होगा।राम बारात 7 अक्टूबर सोमवार को शाम 4:00 बजे से रामलीला ग्राउंड सेक्टर 46 से प्रारंभ होकर सेक्टर 46 सेक्टरों के अंदर घूमते हुए शाम 7:00 बजे तक रामलीला ग्राउंड पर पहुंचेगी। शाम 8:00 बजे से डांडिया नाइट का आयोजन रोटरी क्लब दिल्ली मयूर विहार के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा के लिए लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे ग्राउंड के चारों तरफ लगाए जाएंगे। उसके अलावा 40 गार्ड वह 10 गनर, वह आयोजन समिति के सदस्य चप्पे चप्पे पर निगरानी करने का काम करेंगे। आज के प्रेस वार्ता में मौजूद मुख्य लोगों में
आलोक गुप्ता एसपी जैन ,नरेश कुच्चल, राजेंद्र जैन ,पूनम सिंह सुमित अग्रवाल , महेश चंद अग्रवाल,पवन अग्रवाल ,विकास बंसल ,गौरव कुमार यादव मनीष अग्रवाल ,विमल गुप्ता ,सुशील कुमार सिंघल , सुभाष शर्मा मनोज शर्मा श्रीधर गोयनका ,गिर्राज अग्रवाल ,पुनीत गर्ग, मनोज गोयल ,मनोज अग्रवाल ,आलोकअग्रवाल ,ललित सिंगल ,पवन शर्मा ,यतेंद्र शर्मा, अमीश राजवंशी,मुकेश गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल ,विमल अग्रवाल , पवन शर्मा ,सत्येंद्र शर्मा, जिग्नेश भारद्वाज ,गर्व भारद्वाज ,रामवीर यादव मनोज गुप्ता मनीष अग्रवाल , राकेश सिंगला, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।