नोएडा (अमन इंडिया ) । 10 अक्टूबर को दिल्ली की मशहूर संस्था - रेखा द डीवा ने अभिनेत्री रेखा के जन्मदिन पर एक शानदार जश्न का आयोजन किया। 2006 में स्थापित यह संस्था लगातार हर साल एक नए अंदाज में कार्यक्रम पेश करती आ रही है। इस बार दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में ओम साई के दिव्यांग बच्चों को रैंप पर उतारा, मोटिवेशनल सेशन, स्टोरी टेलिंग के द्वारा उनके मनोबल को बढ़ाया और उन्हें शिक्षा संबंधित सामग्री और ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में शामिल मीडिया जगत के विशिष्ट अतिथियों को गेस्ट ऑफ ऑनर और नारी विकास के लिए काम कर रही विशेष महिलाओं को वूमेन पावर पुरुस्कार से सम्मानित किया। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई और मुख्य अतिथि पदमश्री श्रीमति नलिनी अस्थाना और कमलिनी अस्थाना ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया और नृत्यांजलि ग्रुप , नारी शक्ति, फाइव सेंस द्वारा दुर्गा पूजा, ओडिसी नृत्य, डांडिया आदि मनमोहक प्रस्तुति ने कार्यक्रम को गति प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया जगत के विशिष्ट पत्रकार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित दीपक दुआ , दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ श्री अभिमन्यु पांडे , नरेश कुमार नेशनल प्रेसिडेंट ऑफ इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया साथ ही मशहूर यू ट्यूबर कंचन पटवा, जिया ठुकराल , कोमल, गर्विता, प्रिंस ने अभिनेत्री रेखा को उनके हिट नंबर पर ट्रिब्यूट देकर शाम को यादगार बनाया।
मंच का संचालन मीनू शर्मा, ऋतू और आरव शर्मा द्वारा किया गया। संस्थापक श्री ऋषभ शर्मा और प्रमुख सचिव अमित शर्मा की टीम ने संस्था के सफलतापूर्ण 18 वर्ष पूरे किए हैं और सभी गतिविधियां , उद्देश्य अनुभव को सांझा किया।