सीईओ डॉ लोकेश एम ने किसान संगठनों द्वारा निरंतर क्षेत्रीय युवाओं को रोज़गार की माँग पूरी की

 


नोएडा (अमन इंडिया ) । किसान संगठनों द्वारा निरंतर क्षेत्रीय युवाओं को रोज़गार प्रदान करने हेतु अनुरोध किया जाता रहा है । उनके अनुरोध के दृष्टिगत मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के दिशा-निर्देश में आर वी नॉर्थलैंड इंस्टिट्यूट दादरी में आयोजित किया गया ।?रोज़गार मेले में आज 11 युवकों को रोज़गार प्रदान किया गया । इन सभी युवकों को उनकी शिक्षा, कौशल एवं अनुभव के आधार पर प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे बजाज मोटर , ब्लू स्मार्ट , प्रोपोशॉप लिमिटेड , सुपरजीत इंजीनियरिंग, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स  द्वारा आयोजन स्थल पर ऑफ़र लेटर प्रदान किए गए । इस अवसर पर प्रिया सिंह , दीपक कश्यप और प्रमोद कुमार मौजूद रहे ।