रामलीला में कांग्रेसी नेताओं को सम्मानित किया



नोएडा (अमन इंडिया ) ।  नॉएडा विधानसभा में वरिष्ठ नेता काँग्रेस सतेन्द्र शर्मा ने एव प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर एव प्रदेश सदस्य यतेन्द्र शर्मा में श्री बजरंग रामलीला संचालिका समिति सेक्टर -12 नोएडा द्वारा आयोजित श्री बजरंग रामलीला में मुख्य_अतिथि के रूप में सम्मलित होकर दीप प्रज्जलित कर रामलीला मंचन का शुभारंभ कर आयोजक समिति सहित वहाँ उपस्थित शहरवासियो को पावन पर्व नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर नोएडा विधानसभा में बजरंग रामलीला संचालिका समिति सेक्टर -12 नोएडा द्वारा आयोजित श्री रामलीला में मुख्यअतिथि के रूप में सम्मलित होकर दीप प्रज्जलित कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया आयोजक समिति के के०बी० नागर, श्री अशोक कुमार पांडये,श्री राधा कृष्ण गर्ग,श्री शिव लाल सिंह,वरिष्ट पत्रकार श्री विनय जोशी,श्री राहुल पांडये,सहित समस्त समिति के सदस्यों शामिल हुए ।