श्री जी गौसदन अपनी स्थापना से लेकर पिछले 24 वर्षों से गोपाष्टमी महोत्सव अपने वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया


 नोएडा के सेक्टर-94 स्थित श्री जी गौसदन में 9 नवंबर को गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  श्री जी गौसदन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष टीएन चैरसिया और श्री जी गौसदन के मीडिया प्रभारी संजय बाली ने दी। उन्होंने बताया कि श्री जी गौसदन अपनी स्थापना से लेकर पिछले 24 वर्षों से गोपाष्टमी महोत्सव अपने वार्षिक उत्सव के रूप में मनाते आ रहा है। इस वर्ष यह उत्सव 9 नवंबर को प्रातः 10 बजे से गौशाला प्रांगण में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र संघ चालक पश्चिमी उत्तर प्रदेश सूर्य प्रकाश मुख्य वक्ता के रूप में और मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डा. महेश शर्मा उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, कृषि अनुसन्धान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, पूर्व विधायक विमला बाथम सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।


 उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि वर्तमान में गौशाला में लगभग 1700 गौवंश है। इनके पालन-पोषण के लिए 50 लाख रुपए प्रति माह व्यय आता है, जो शहर के दानदाता द्वारा गौशाला के विभिन्न माध्यम से दिया जाता है। वहीं गौवंश के स्वास्थ्य के लिए गौशाला में ही जांच एवं उपचार होता है। उन्होंने बताया कि गोपाष्टमी महोत्सव के लिए लगातार पिछले तीन दिनों से प्रभात फेरी के माध्यम से सभी शहर वासियों को गौशाला में होने वाले कार्यक्रम के बारे में जागरूक देना एवं गौ माता की सेवा में अपनी भागीदारी एवं प्रचार-प्रसार का क्रम जारी है। प्रेस वार्ता के दौरान महासचिव विकास अग्रवाल,  कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सांसद प्रतिनिधि एवं मीडिया प्रभारी संजय बाली, एनके अग्रवाल, सुशील भारद्वाज, राजीव गोयल, नरेश गर्ग, महेश बाबू गुप्ता, प्रताप मेहता, डा. महेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहें।