यातायात माह और *दुर्घटना मुक्त नोयडा* का संकल्प
नोएडा (अमन इंडिया ) । 7X वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर और यातायात माह में नोएडा को *दुर्घटना मुक्त अभियान* को आगे बढ़ाते हुए आज सेक्टर 75 में पंचशील प्रतिष्ठा सोसायटी में सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
वैसे तो नोयडा में सड़क सुरक्षा अभियान टीम मिलकर लगातार पिछले कुछ वर्षों से कर रही है और लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।
अभियान में ट्रैफिक पुलिस, ट्रैफिक वालंटियर्स, 7एक्स वेलफेयर टीम और वहां उपस्थित सोसाइटी के निवासियों , सुरक्षा कर्मी और बच्चों के सहयोग से लोगो को जागरूक करते हुए नोयडा को *दुर्घटना मुक्त* बनाने का प्रयास सफल बनाने के बारे में बताया और समझाया गया जिससे हर दिन होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
ट्रैफिक अंकल के नाम से मशहूर राकेश यादव जी ने लोगो को लेन में चलते हुए, स्पीड कन्ट्रोल करते हुए, ज़ेबरा क्रासिंग , हेलमेट लगाने, ट्रैफिक के विभिन्न बारीकियों के बारे में भी बताया गया।बच्चों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रश्न भी पूछे।2 पहिया वाहन को आईएसआई हेलमेट जरुर से लगाने के बारे बताया और बोला गया की उसे लॉक करके रखे जिससे वे सुरक्षित रहेगें।
आज के इस अभियान में ट्रैफिक विभाग से अमर सिंह, राकेश यादव, यातायात कर्मी,7x वेलफेयर टीम से ब्रजेश शर्मा, गिरिराज, श्रेया, सुमित,महेश कुमार और प्रतिष्ठा सोसाइटी के एओए से अरुण सिरोही , अरविंद पांडे, शशि शेखर राय, आरुषि विजय सहयोग प्राप्त हुआ ।