अरावली अपार्टमेंट में हुआ भव्य गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन


 अरावली अपार्टमेंट में हुआ भव्य गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन नोएडा में दिखा मथुरा का नजारा


नोएडा (अमन इंडिया ) । बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34  नोएडा में गोवर्धन अन्नकूट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि निवासियों विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों द्वारा गाय के गोबर एवं रंगोली से भव्य गोर्वधन  बनाये गये,दूध के अभिषेक के साथ विधि विधान द्वारा गोवर्धन पूजन सम्पन्न किया गया, साथ में  विकास शर्मा एंड पार्टी द्वारा आयोजित भजनों का भी निवासियों ने जमकर आनंद लिया, सभी  श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात लोगों ने अन्नकूट भोजन प्रसाद ग्रहण किया, इस अवसर पर धर्मेन्द्र शर्मा, कृपाशंकर, प्रदीप सिंह,के के गुप्ता अजय श्रीवास्तव,शिल्पा रजोतिया, पदमा नायडू,शशि श्रीवास्तव सविता केदार, सुरेंद्र यादव, सुरेश जी बने,गगन शर्मा आदि मुख्य रूप से  उपस्थित रहे l