अमात्रा होम्स सोसायटी के निवासियों ने मेंटेनेंस व बिल्डर के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया
नोएडा (अमन इंडिया ) । ग्रेटर नोएडा वेस्ट अमात्रा होम्स सोसायटी के निवासियों ने मेंटेनेंस व बिल्डर के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सोसायटी को बने हुए 5 साल से भी ज्यादा हो गए हैं बिल्डर ने अभी तक AOA पंजीकृत नहीं कराया। जिसके लिए सोसायटी ने 10 लोग चुनकर भी दिए हुए हैं व उसे एक वर्ष बीत गया है। मेंटेनेंस टीम द्वारा काम ठीक से न करना व निवासियों की लगातार अवहेलना व दुर्व्यवहार के विरुद्ध अमात्रा निवासी आज इकट्ठा होकर सोसायटी के बाहर आ गए और नारेबाजी की पुलिस को बुलाया गया, पुलिस ने मेंटेनेंस टीम को हिदायत दी कि अपना काम ठीक से करें व निवासियों के साथ उचित व्यवहार करें।