जीएल बजाज को सुपर किंग्स नोएडा और नाईट राइडर्स आगरा टीम का मिला स्वामित्व


 *जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस ने खेल जगत में रखा कदम


*जीएल बजाज सुपर किंग्स नोएडा और नाईट राइडर्स आगरा टीम का मिला स्वामित्व


 *कल से कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर होगी ट्रायल की शुरुआत


ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस ने खेल जगत में कदम बढ़ाते हुए एलएलसी टेन10 क्रिकेट में की भागीदारी। हाल ही में राजस्थान के शहर जोधपुर में टीम के लोगो और श्रीनगर के बरकातुल्ला स्टेडियम में लिज़ेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का अनावरण किया गया जिसमे दस टीमें भाग लेंगी। "जीएल बजाज सुपर किंग्स नोएडा" एवं जीएल बजाज नाईट राइडर्स आगरा एलएलसी टेन 10 क्रिकेट सीरीज में शामिल है जिनका मेंटोर के तोर पर क्रिस गेल और ब्रेट ली मार्गदर्शन करेंगे। टूर्नामेंट में देश भर से खिलाडियों का ट्रायल लेकर चयन किया जाएगा। चयनित टीमों का मार्गदर्शन क्रिश गेल, ब्रेट ली, हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और रॉबिन उथप्पा जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज करेंगें। टूर्नामेंट का आगाज नवंबर में प्रस्तावित है। जो यू.पी. टेनिस बॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़ और मेरठ में खेला जाएगा। संस्थान के सीईओ और "जीएल बजाज सुपर किंग्स नोएडा" के संस्थापक कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा दिग्गज क्रिस गेल और ब्रेट ली एक शानदार टीम का चयन कर उसको चैंपियन बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। कुछ वर्षों में एलएलसी टेन 10 देश की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग होगी। यह लीग एनसीआर के साथ-साथ पश्चिमी यूपी के आसपास के होनहार युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगी। युवा क्रिकेटरों के सपनों को लीग से पंख लगेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है आने वाले कुछ वर्षों में यह देश की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग होगी।