नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी ) ने की नोएडा अथॉरिटी के मुख्य प्रशासन अधिकारी से की मांग
नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी ) के महासचिव नरेन्द्र चोपड़ा ने नोएडा अथॉरिटी से मांग की है की नोएडा शहर में कहीं भी किसी भी सड़क पर सेक्टर के अंदर कोई भी स्पीड ब्रेकर पर रिफ्लेक्टिव पेंट जरुर होना चाहिए और उससे कुछ पहले सावधान का बोर्ड जरूर लगाना चाहिए। रात के समय और दो पहिया वाहनों के लिए यह बहुत जरूरी है।कानून के अनुसार भी स्पीड ब्रेकर से पहले सावधान का बोर्ड और हर ब्रेकर पर रिफ्लेक्टिव पेंट किया जाना आवश्यक है परंतु नोएडा में इसका पालन बिल्कुल नहीं किया जाता है। सेक्टरों के अंदर बने स्पीड ब्रेकर पर तो किसी प्रकार की कोई सावधानी नहीं बरती जाती है। संबंधित अधिकारियों से अनुरोध है की जनहित में सभी स्पीड ब्रेकर्स को निर्धारित मापदंड के अनुसार बनाया जाए और सावधान के बोर्ड के साथ रिफ्लेक्टिव पेंट भी किया जाए।