अखिल भारत हिंदू महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कल (आज) से
सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प लेंगे प्रतिनिधि-स्वामी सहजानन्द पुरी
अधिवेशन में होगी हिंदू हितों सहित राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा-मुन्ना कुमार शर्मा
एनसीआर/हरिद्वार (अमन इंडिया ) । अखिल भारत हिन्दू महासभा का 62वां विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन कनखल स्थित राजपूत पंचायत धर्मशाला में 23 एवं 24 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन की अध्यक्षता अखिल भारत हिंदू महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा करेंगे। ज्वालापुर स्थित अनमोल आश्रम में जानकारी देते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष एवं अधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी सहजानन्द पुरी महाराज ने बताया कि अधिवेशन में हिंदू हितों से जुड़े मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होगी। अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेंगे। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल होंगे तथा राष्ट्र रक्षा, हिंदू रक्षा, संत रक्षा, गौरक्षा, महिला सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा सहित तमाम विषयों पर गहन विचार मंथन करेंगे। मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन बैशाखी के दिन पंडित मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में हरिद्वार में आयोजित किया गया था। प्रथम अधिवेशन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारत हिंदू महासभा की स्थापना की गयी थी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन के पहले दिन 23 नवम्बर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति तथा 24 नवम्बर को राष्ट्रीय महासमिति की बैठक होगी। बैठक में राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक व विदेश नीतियों से संबंधित विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। अधिवेशन में काशी व मथुरा में मंदिर निर्माण, देश में समान नागरिक कानून लागू करने, मजबूत जनसंख्या नियंत्रण कानून, लव जेहाद और गौहत्या पर रोक लगाने, संतों को सुरक्षा प्रदान करने आदि विषयों पर भी प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। केंद्र व राज्य सरकारों से अधिवेशन में पारित प्रस्तावों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री वीरेश त्यागी, स्वागत समिति के महामंत्री संजीव सिंह राणा, अम्बरीष त्यागी, अमित वालिया भी मौजूद रहे।