'सहकारिता मंत्रालय की नई पहलों के माध्यम से सहकारी आन्दोलन को सशक्त बनाना'विषयक गोष्ठी में प्रतिभाग किया


लखनऊ (अमन इंडिया ) । लखनऊ में 71वें अ.भा.सह. सप्ताह-2024 के अन्तर्गत PCU व IFFCO द्वारा आयोजित'सहकारिता मंत्रालय की नई पहलों के माध्यम से सहकारी आन्दोलन को सशक्त बनाना'विषयक गोष्ठी में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बी एन सिंह आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियाँ उत्तर प्रदेश ने अपने विचार व्यक्त किए ।