ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) । ग्रेटर नोएडा स्थित जी. एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में चल रहे चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईईईई -2024 का भव्य समापन किया गया। यह सम्मेलन "बिजली, ऊर्जा, पर्यावरण और बुद्धि नियंत्रण" विषय पर आधारित था। समापन समाहरोह की मुख्य अतिथि एनएसयूटी पश्चिम परिसर नई दिल्ली की निदेशक डॉ. प्रेरणा गौर ने एआई पावर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस और इसके अनुप्रयोग के बारे में बताया।
एएमयू अलीगढ़ के डॉ. मोहम्मद रिजवान खान ने विद्युत मशीनों और इसके उपयोगों के बारे में विस्तृत चर्चा की। आईईईई 2024 के ऑब्जर्वर डॉ. अवधेश कुमार ने उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला।
आज सम्मेलन में के पी सिंह, डॉo मोहम्मद रिज़वान सहित उद्योग जगत के कई सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया और सत्रों को संबोधित किया। पांच दिनों तक चले इस कार्यशाला में कुल 1149 विद्वानो ने पंजीकरण किया था। जिसमें से 361शोधपत्रों का प्रस्तुतिकरण के लिए चयन किया गया और उन पर चर्चा की गई। अंत में कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा, डॉo मोहित बंसल, डॉo महावीर सिंह नरुका और सम्मलेन के चेयर पर्सन डॉo जय सिंह ने सभी अथितियों और भागीदारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस सफल आयोजन के लिए कॉलेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मेलन न केवल तकनीकी और शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि उद्योग और शिक्षाविदों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में भी सफल रहा।