7X वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग और ट्रैफिक वालंटियर्स के मदद से ग्रीन वैली चौक पर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया


नोएडा (अमन इंडिया ) । मैरी क्रिसमस को जहां भारतवर्ष में पर्व की तरह मनाया जाता और और उस दिन से बड़े दिन की शुरुआत भी होती है ऐसे में 7X वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग और ट्रैफिक वालंटियर्स के मदद से ग्रीन वैली चौक पर बड़े दिन के उपलक्ष्य पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर बड़ा संदेश देकर लोगो को यातायात नियमो के प्रति सजग और सतर्क रहने के बारे में बताया।


बहुत से लोग जो हेलमेट तो लगाए थे और उसे जल्दबाजी में लॉक करना भूल गए थे, उन्होंने उसके अहिमीयत को समझाते हुए गंभीर होने के लिए बोला गया।कुछ बच्चे 17 वर्ष की आयु में वाहन चलाते दिखे जिन्हें रोककर उनके माता पिता से फोन पर बात की गई और उन्हें इसके लिए कानून के नियमावली भी बताई गई और साथ ही चालान भी किया गया।

नए बने चौराहे पर ज़ेब्रा क्रासिंग न होने से लोग काफी आगे निकल आ रहे है ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से नोयडा प्राधिकरण को सूचित भी किया गया।

आज के कार्यक्रम में ट्रैफिक विभाग से ट्रैफिक अंकल के नाम से मशहूर राकेश यादव जी, और टीम से ब्रजेश शर्मा, सुमित दुबे, महेश कुमार और अन्य लोग उपस्थित थे।