गौतम बुध नगर (अमन इंडिया ) । ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बंद आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने आज सपा का एक प्रतिनिधि मंडल जा रहा था जिसे ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। इसके बाद समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर चले गए वहां पर उन्होंने जेल में बंद किसानों के परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया। इस दौरान सपा सांसद लालजी वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर वह लोग जेल में बंद किसानों से मिलने के लिए जा रहे थे लेकिन उन्हें जेल नहीं जाने दिया गया अब वह जिला कार्यालय पर अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और आगे की रणनीति पर कार्य करेंगे साथी किसानों की जो मांगे हैं उनको लेकर भी चर्चा करेंगे और यहां से जो भी रिपोर्ट मिलेंगे उसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देंगे। उसके बाद डेलिगेशन में शामिल सभी लोगों ने जिलाधिकारी व अपर पुलिस आयुक्त से जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर वार्ता की और उन्होंने किसान की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी ,साथ ही साथ बिना शर्त किसानों की रिहाई की भी मांग रखी। इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल मुख्य लोगों में लोकसभा सांसद नरेश उत्तम पटेल ,हरेंद्र मलिक, लाल जी वर्मा, विधायक कमाल अख्तर ,गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ,प्रदेश सचिव, फकीरचंद नागर ,सुनील चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, डॉ महेंद्र नागर ,सुनील भाटी , डॉक्टर आश्रय गुप्ता , गजराज नागर,इंद्र प्रधान,नरेंद्र नागर ,सुधीर तोमर, नोएडा महानगर से रोहित यादव ,सौरभ चौहान ,बिल्लू सैफी, मयंक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जेल में बंद किसानों से मिलने जा रहे सपा डेलिगेशन को पुलिस ने रोका