अमित शाह के बयान पर सपा नोएडा कार्यकर्ताओं में आक्रोश: सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा पर किया प्रदर्शन राष्ट्रपति को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन।
नोएडा ( अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर संगठन द्वारा महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया वह राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने का काम किया। जिसमें उन्होंने मांग की गृह मंत्री तत्काल देश की जनता से माफी मांगे और उनके पद से उनको तुरंत बर्खास्त किया जाए। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया।
महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि भारत की संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता करोड़ों दलितों पिछड़ों वंचितों के भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई ।जिससे देश व प्रदेश में दलितों पिछड़ों एवं वंचित समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।
प्रदेश सचिव सुनील चौधरी व राकेश यादव ने कहा कि गृह मंत्री के इस बयान से दलित पिछड़ों के प्रति भाजपा के संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद व संजय त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाना है जिस दलित पिछले समाज के जीवन में खुशहाली आए।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में......
संजय त्यागी, मोहम्मद नौशाद, बबलू चौहान, राम सहेली ,शालिनी खारी, बबली शर्मा, गौरव कुमार यादव, मोनू खारी,चिंटू त्यागी ,वीरपाल प्रधान,नेहा पांडे ,रामवीर यादव, टीटू यादव, बाबा जयवीर, विवेक यादव, कालू यादव, अंकुर पहलवान, मुकेश यादव, मुकेश वाल्मीकि, लखन यादव, अफसर रिजवी,उदय सिंह,योगेश भाटी, अमित बसोया,सुमित अंबावत , कवित गुर्जर, अजब सिंह यादव, हीरालाल यादव रविंद्र यादव ,राणा मुखर्जी ,सौरभ चौहान, शादाब खान , अभिषेक यादव, गौरव यादव, तनवीर हुसैन,अनिल कुमार, महकर तंवर, नकुल चौहान, अरविंद चौहान,सुशील यादव,अजीम अली जैदी,अनिल पंडित,मोहित पंडित, अच्छे मियां, नूरुल हसन, मुन्ना आलम, बाबूलाल बंसल, वीरपाल अवाना, टीटू यादव,राजाराम यादव, लोकेश यादव ,शेखर यादव ,लखन यादव,हसीब सैफी, निसार अहमद, शिव कुमार, सलीम, दिलशाद ,मयंक, मोहम्मद सद्दाम, संतोष चौटाला,वीर बहादुर, अनुराग यादव, बिल्लू सैफी ,सतवीर यादव, मुनाजिर हसन ,नरेंद्र शर्मा, सुशील यादव, दीपांशु, गोविंद ,नीतीश, रूबी, रूबी मुन्नी ,वीणा,नाजिया ,नूरजहां ,बिमला, रोहित यादव, कैलाश यादव ,तेज प्रकाश ,सोनू त्यागी कृष्णा,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।