नोएडा (अमन इंडिया) । नोएडा महानगर में भाजपा के सभी मंडलों के चुनाव सम्पन्न हुआ। इसके चलते आज नोएडा के 8 मंडलों में सभी चुनाव अधिकारी मंडलों में मौजूद रहे जहां सभी प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में नामांकन की प्रक्रिया सेक्टर-44 छलेरा बारातघर, कृष्णानगर मंडल के चुनाव सेक्टर-41 सामुदायिक केन्द्र, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के चुनाव सेक्टर-35 सामुदायिक केन्द्र, महाराणा प्रताप मंडल के सेक्टर-110 भंगेल के सामुदायिक केन्द्र में, शहीद भगत सिंह मंडल के चुनाव सेक्टर-71 सामुदायिक केन्द्र, अटल बिहारी वाजपेयी मंडल के सेक्टर-116 भाजपा नोएडा महानगर कार्यालय, सरस्वती शिशु मंडल के चुनाव सेक्टर-56 के बारातघर तथा सैनिक विहार मंडल के चुनाव सेक्टर-27 RWA कार्यालय में हो रहे हैं। इन मंडलों में बतौर चुनाव अधिकारी चुनाव कराने की जिम्मेदारी क्रमश: मनीश शर्मा, एसपी चमोली, नरेश शर्मा, चमन अवाना, महेश अवाना, विनोद शर्मा, युद्धवीर सिंह चौहान, शारदा चतुर्वेदी को सौंपी गयी है।
आज की चुनाव प्रक्रिया ने सभी मंडलों में बूथ अध्यक्षों को प्रस्तावक बनाया गए। हर मंडल में अध्यक्ष पद के लिए जितने भी आवेदन आए वे मंडलों के संबंधित चुनाव अधिकारी को सौंपे गए। मंडलों के चुनाव अधिकारी सभी आवेदन भाजपा हाईकमान द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी व कौशांबी के पूर्व सांसद विजय सोनकर को दिए। वे हर मंडल में तीन-तीन लोगों का पैनल बनाकर प्रदेश हाईकमान के पास भेजेंगे। वहां से किसी एक नाम पर मोहर लगाकर मंडल अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। यह समूची प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी।
आज की पूरी चुनाव प्रक्रिया जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के देखरेख में रही। उनके साथ राजीव त्यागी, गिरीश कोटनाला, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, तन्मय शंकर, प्रमोद बहल, प्रज्ञा पाठक, एस पी चमोली आदि लोग रहे।