नोएडा (अमन इंडिया) । भारतीय जनता पार्टी के महाराणा प्रताप मंडल के तत्वाधान में सेक्टर 33 स्थित आर्य समाज गुरुकुल के सेकड़ो बच्चों के साथ भारतीय संविधान को निर्मित हुए 75 वर्ष पूर्व होने के अवसर पर संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत एक मंडल स्तरीय बैठाक का आयोजन किया ।
मंडल के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर बाबा भीमराव अम्बेडकर को उनके द्वारा रचित अमोघ संविधान हेतु उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर कुशलता के साथ शत शत नमन किया एव संविधान की रचनाएँ व उसकी शान्ति के संबंध मे संक्षेप विचार प्रस्तुत किये ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीनबंधु सुन्दर सिंह राणा , जयदेव चंद्रा, आचार्य जयेन्द्र , उदय ,एमके सक्सैना ,अशोक कुमार अग्रवाल ,निधि कुमावत मौजूद रहीं ।