आमिर सिद्दीकी और अन्य दिव्यांगों द्वारा विश्व की सबसे लम्बी 6000 किमी संगति दिव्यांग यात्रा रेट्रोफिटेड स्कूटी से


नई दिल्ली (अमन इंडिया ) । विश्व की सबसे लंबी यात्रा संगति दिव्यांग यात्रा को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के प्रमुख श्री देवेश चंद्र श्रीवास्तव आईपीएस, डॉ. विजय दत्ता (प्रिंसिपल, मॉडर्न स्कूल, बाराखम्बा रोड, दिल्ली) मिस अम्बिका पंत (बोर्ड ऑफ ट्रस्टी, मॉडर्न स्कूल, बाराखम्बा रोड, दिल्ली) माउंटेन मैन श्री दीपक गुप्ता, श्री नरेश सचदेवा (पैरा स्पोर्ट्स ऑफिसर, मॉडर्न स्कूल, दिल्ली) मुकेश सिन्हा और भाजपा नेता मोहम्मद इरफ़ान अहमद सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक पैरालिंपियन गोल्ड मेडलिस्ट द्वारा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, दिल्ली से एक प्रेरणादायक विश्व की सबसे लम्बी सुगम्य जागरूकता राइड यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई ।


विश्व की सबसे लंबी सुगम्य जागरूकता राइड 6 दिव्यांग आमिर सिद्दीकी (दिव्यांगता अधिकार रक्षक) सुधीर धीर (ट्रस्टी फाउंडर: संगति फाउंडेशन) पवन कश्यप, सूरज पी, राजू कुमार एवं तेजपाल यादव द्वारा रेट्रोफिटेड स्कूटी से 6000 किमी की दूरी को 35 दिनों में तय किया गया।


15 दिसम्बर, 2024 को इंडिया गेट, दिल्ली से शुरू होकर 12 राज्यों के प्रमुख शहर सवाई माधोपुर, उज्जैन, मालेगांव, पुणे, सतारा, गोवा, मंगलुरु, त्रिस्सूर, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, धनुषकोड़ी (श्रीलंका बॉर्डर), पॉन्डिचेरी, तिरुपति, कर्नूल, हैदराबाद, नागपुर, सागर, झाँसी, ग्वालियर, मथुरा, फरीदाबाद होते हुए 20 जनवरी 2025 को दिल्ली के इंडिया गेट में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।


संगति यात्रा का आयोजन संगति फाउंडेशन के द्वारा किया गया, इस फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुधीर धीर एवं मिस अलका सेलोट अस्थाना हैं संगति फाउंडेशन दिव्यांगों के सशक्तिकरण और अधिकारों की दिशा में काम करती है।


संगति यात्रा का मकसद दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना, सशक्त बनाना, उनकी गरिमा, समानता और स्वतंत्रता को बढ़ाना तथा एक समावेशी समाज विकसित करना है।


श्री आमिर ने बताया कि यह यात्रा विश्व की सबसे बड़ी साहसिक राइड थी, राइड के दौरान कई स्थानों पर रुके और दिव्यांगों को जो दिव्यांगता को अपनी कमजोरी समझते हैं, उन्हें दिव्यांगता को ताकत बनाने के लिए उत्साहवर्धन एवं प्रेरित किया कि यदि आप कुछ करना चाहते हैं तो आपको कभी भी किसी प्रकार की बाधाएं रोक नहीं सकतीं। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता इरफ़ान अहमद ने ऐसे नेक काम करने की सभी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए संगति फाउंडेशन की खिदमात को सराहा और अपनी तरफ से हर मुमकिन मदद का यक़ीन दिलाया ।