दिल्ली एनसीआर, नोएडा समेत पश्चिमी यूपी के जिलों में पिछले तीन दशकों से आतंक का पर्याय रहे सुंदर भाटी एक ऐसा नाम रहा जिसने दिल्ली, हरियाणा और यूपी पुलिस के लिए बहुत बड़ी परेशानी बना रहा ,अब ज़मानत पर बाहर आ गया है
नोएडा (अमन इंडिया) । सरकार सत्ता में आने के बाद माफिया गुंडों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते सुंदर भाटी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। पहली बार ऐसा है जब सुंदर भाटी को किसी मामले में सजा सुनाई गई है,नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में सुंदर भाटी को सज़ा सुनाई गई , फिर आख़िर इतनी जल्दी ज़मानत मिलना कही प्रदेश सरकार की पुलिस की कोई पैरवी में चूक तो नहीं रह गई ,कई सवाल खड़े करते है ।
वही अब सुंदर भाटी के बाहर आने पर प्रदेश सरकार की भयमुक्त वाले नारे को बड़ी चोट लगी है, वही आने वाले दिल्ली विधान सभा चुनाव पर भी क्या फ़र्क़ पद सकता है ।
सुंदर भाटी एक बड़ा माफिया है ।अब आने वाले दिल्ली के चुनाव में इसका कितना असर पड़ेगा क्योंकि बताया जाता है कि दिल्ली से लेकर गुड़गाँव के टोल पर सुंदर भाटी की वसूली रहती है ,और अब सुंदर भाटी काफ़ी समय से दिल्ली के मयूर विहार में रहता है ।
यूपी पुलिस ने 2014 को सुंदर भाटी को पकड़ा गया, लेकिन उसका एक साथी 50 हजार रुपये का इनामी सिंगराज भाटी पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया, तभी से सुंदर भाटी जेल में है। सुंदर भाटी पर राजनीतिक संरक्षण के आरोप लगते रहे हैं। फिलहाल माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते सुंदर भाटी उम्र कैद की सजा तो मिली , लेकिन यूपी पुलिस की कुछ ख़ामियो के चलते आज ज़मानत पर बाहर है। ।