नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी ) ने विशाल कम्बल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया




नोएडा (अमन इंडिया) । नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी ) परिवार के अध्यक्ष वीरेंदर मेहता जी के नेतृत्व में आज दिनांक 03-01-2025 को नोएडा के सेक्टर 65 में एक विशाल कम्बल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया ।

कम्बल वितरण कार्यक्रम में 1001 कम्बल का वितरण मुख्य अतिथि  जसविंदर सिंह खोकर ,  राजन ठुकराल  , सुरिंदर मेहता ,  सुरिंदर कुमार सोनी  एवं  जुगल किशोर चाचरा  द्वारा किया गया ।

कम्बल वितरण कार्यक्रम में नोएडा पंजाबी एकता समिति परिवार के  महासचिव श्री नरेन्द्र चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनीत मेहता, कोषाध्यक्ष श्री गौरव चाचरा जी, उपाध्यक्ष श्री नवीन सोनी, कार्यकारिणी सदस्य बी. के.मेहता, जयंत मेहता, राकेश खन्ना, पुनीत कपूर सेक्टर -51 वाले,पुनीत कपूर सेक्टर -107, नरेन्द्र सचदेवा, संजीव सेठ,अंतेश भंडारी, राजू कौल, महेंद्र कटारिया, अंकुर बंसल,रमन तलवार,श्रीमती कमलेश चाचरा, श्रीमती सरोज सोनी, योगिता सोनी, मंजु मेहता, नेहा चोपड़ा, उर्वशी चाचरा, डॉली मेहता, युवी, राघव एवं विशाल संख्या में मातृ शक्ति ने हिस्सा लिया ।