नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे नोएडा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले


नोएडा (अमन इंडिया) । नेता विपक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा माता प्रसाद पांडे नोएडा में मिले पार्टी कार्यकर्ताओं से जाने उनकी समस्याएं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे आज अपने निजी कार्यक्रम के दौरान नोएडा पहुंचे जहां पर सपा महानगर संगठन के द्वारा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में डीएनडी फ्लाईओवर पर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। उसके बाद वह सेक्टर 38 स्थित निरीक्षण भवन में पहुंचे जहां पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और उनकी समस्याएं जानी, उन्होंने वर्तमान सरकार पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी सुरंग और मंदिर खोजने में व्यस्त है लेकिन बेरोजगारी और किसने की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देती। बीजेपी का मुख्य उद्देश्य सामाजिक भाईचारे को खत्म करना है। जबकि संविधान सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है। कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में भरत यादव, मोहम्मद नौशाद, मनोज गोयल, मोहम्मद तसलीम, राणा मुखर्जी, मयंक कुमार लाल ,रोहित यादव ,सौरभ चौहान, रामवीर यादव,राकेश यादव, रविन्द्र यादव, उदय जाटव, सतवीर यादव, अनिल पंडित, बाबूलाल बंसल ,वीरपाल प्रधान, योगेश भाटी, बिल्लू खान सैफी ,तनवीर हुसैन ,गुलजार अल्वी, शेखर यादव, अनुराग यादव,तुषार पाल, वीर बहादुर , तुषार पाल, मुख्य रूप से मौजूद रहे।