नोएडा (अमन इंडिया ) । कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते बच्चों को सर्दी से राहत देने के अभियान पेट्रोनेट शीत कवच के अंतर्गत नवरत्न फाउंडेशन्स ने ग्राम होशियार पुर मे नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन के विद्याधारा स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को 120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स का वितरण किया गया. सूती टी-शर्ट पर बच्चों ने झट से स्वेटर पहन लिये और मुस्कराने लगे।
इस अवसर पर नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी त्यागी के संग श्रीमती वनिता सोपोरी, नीरू जी उपस्थित रहीं. इस वितरण कार्यक्रम मे अजय मिश्र जी का भी अहम् योगदान रहा ।