नोएडा (अमन इंडिया) । ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नोएडा ने संस्था के NCR अध्यक्ष एवं जिला चेयरमैन श्री सुनील गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष सुधीर चंद्र पोरवाल एवं पूरी कार्यकारिणी समेत भारी संख्या में उद्योगपतियों एवं व्यापारियों के साथ कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर 27, नोएडा में अपने माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील गुप्ता जी ने कहा ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण इसमें मुख्यतः विदेशी कंपनियां शामिल है छोटे एवं मध्यम कारोबारियो का ज्यादातर व्यापार या तो बंद हो गया है या उनके कारोबार में 75% तक कमी हुई है! देश भर में लगभग दो करोड़ इस श्रेणी के कारोबारी आते हैं यदि उनके परिवार एवं उनके कर्मचारियों को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा लगभग 20 करोड़ होता है श्री सुनील गुप्ता जी ने सांसद जी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए कहा कि यदि यही व्यवस्था रही तो 20 करोड़ देशवासियों को रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा! इसके विपरीत यह ऑनलाइन चंद विदेशी कंपनियों को देखा जाए तो वह मात्र कुछ लाख रोजगार देकर बड़ी मात्रा में अपना मुनाफा विदेशों में भेज रहे हैं श्री सुनील गुप्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि वह एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर दोनों की बिजनेस मॉडल की जांच करते हुए एक सुगम रास्ता ऐसा निकाले जिसमें दोनों ही तरह के व्यापार पनप सके एवं भारत की तरक्की में सहायक हों !
डॉ महेश शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग भाजपा का एक अभिन्न अंग हैऔर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अपनी तरफ से प्रधानमंत्री कार्यालय को इस ज्ञापन को भेजते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन करेंगे कि वह व्यापारियों की समस्या का समाधान निकाले !
इस अवसर पर वरिष्ठ महासचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, संरक्षक डीपी गोयल, राजकुमार गर्ग, रवि कांत मिश्रा, महासचिव राहुल भाटिया एवं अमित पोरवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, संगठन महामंत्री फूल सिंह यादव, संजय खत्री कार्यालय मंत्री नवीन पोरवाल ,सचिव शैलेंद्र पोरवाल, सुनील वर्मा ,राजकुमार गुप्ता, धर्मवीर बंसल, डॉक्टर जेएस बेदी ,सुरेंद्र गर्ग ,रोहित श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, अनुज कुमार, महेंद्र प्रजापति, अमित प्रजापति, राहुल शर्मा, रमेश प्रजापति, हनी पोरवाल,आशा पोद्दार, ममता तिवारी, उषा थापा, निमता नेगी, पूजा अवाना,किरण कुशवाहा, योग्यता मल्होत्रा, प्रमिला बिष्ट, रेनू बाला शर्मा, संतोष सिंह, नीतू यादव आदि बहुत से पदाधिकारियों ने इस अवसर अपने विचार रखे एवं ऑनलाइन ट्रेंडिंग के दुष्प्रभावों के बारे में कहा कि ऑनलाइन ट्रेंडिंग के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, यही स्थिति रही तो अगले 05 से 10 वर्षों में यहां के व्यापारियों की भूखों मरने की स्थिति होगी आज के समय में ही छोटे छोटे कारोबारियों को दुकान का किराया एवं खर्चे निकालना मुश्किल हो रहा है ।