नोएडा (अमन इंडिया) । सैक्टर 93 नोएडा स्थित कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट दिनेश अवाना के नेतृत्व में ग़रीब मजदूर शोषित वंचित किसानों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हृदय सम्राट हम सबके महबूब नेता क्षेत्र की आन बान शान पूर्व विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोगिंदर सिंह अवाना जी को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं सहित बधाई दी ।
पूर्व केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना जी को पगड़ी पटका शाल भेंट कर पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया ।
जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट दिनेश अवाना, महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन, पूर्व एआईसीसी सदस्य दलित उत्थान महासभा अध्यक्ष राज कुमार भारती,आरडब्लूए अध्यक्ष सैक्टर 93 एस के 2 राहुल, पंडित जी, श्याम दीक्षित, नवल सिंह चौहान,गौरव आधाना, मनोहर, आनन्द, दीलीप,कल्लू, श्याम बाबू व अन्य लोग मौजूद रहे।