नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और DCP राम बदन सिंह को प्रमोशन मिला



 नोएडा (अमन इंडिया) । नये साल के आगमन के साथ ही नोएडा कमिश्नरी पुलिस को बड़ा तोहफा मिला है। नोएडा पुलिस कमिश्नरी की कमान संभाल रही नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह तथा नोएडा शहर के DCP  राम बदन सिंह को प्रमोशन मिला है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर तथा DCP को प्रमोशन मिलने पर नोएडा पुलिस में खुशी की लहर फैल गई है। प्रमोशन पाने वाले नोएडा के दोनों पुलिस अधिकारियों को बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना क्षेत्र को मिलाकर बने गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नरी की कमान IPS अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी सिंह (Smt. Laxmi Singh) के हाथों में है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात श्रीमती लक्ष्मी सिंह तथा नोएडा शहर के DCP रामबदन सिंह का प्रमोशन हो गया है।

आपको बता दें कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह Smt. Laxmi Singh) लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध है। वर्ष 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने 1 दिसम्बर 2022 को नोएडा में पुलिस कमिश्नर का पद ग्रहण किया था। लेडी सिंघम के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पद ग्रहण करने के बाद कहा था कि जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह का को नोएडा में तैनात हुए दो वर्ष हो गए। इन दो सालों में लक्ष्मी सिंह ने जिले में पुलिस व्यवस्था सुधारने के लिए काफी प्रयास किए। बड़ेे से बड़े कुख्यात अपराधियों समेत भू-माफियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने किया।

नोएडा शहर के DCP रामबदन सिंह का प्रमोशन पुलिस उप महानिदेशक यानि कि DIG के पद पर हुआ है। अभी तक रामबदन सिंह SSP के तौर पर कार्यरत थे। प्रमोशन के साथ ही उन्हें DIG बना दिया गया है। रामबदन सिंह उत्तर प्रदेश के एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में प्रसिद्ध IAS अधिकारी हैं।

नोएडा शहर के DCP रामबदन सिंह वर्ष-1991 बैच के IPS अधिकारी हैं। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के मूल निवासी रामबदन सिंह उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में तैनात रह चुके हैं। अपनी तैनाती के दौरान वें हमेशा अपराधियों पर कहर बनकर टूटे हैं। रामबदन सिंह नोएडा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। गाजीपुर जिले में तैनात रहने के दौरान रामबदन सिंह ने ही माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के हाथों में हथकड़ी पहनाई थी। रामबदन सिंह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, गोंडा, आजमगढ़ तथा इटावा आदि में तैनात रह चुके हैं। रामबदन सिंह STF तथा ED में अपनी तैनाती के दौरान खूब वाहवाही अर्जित कर चुके हैं। नोएडा के प्रमोट हुए दोनों पुलिस अफसरों को लगातार बधाईयां मिल रही हैं।