नोएडा (अमन इंडिया) । नोएडा पंजाबी एकता समिति ( पंजी ) द्वारा पूर्व में निर्णय को ध्यान में रखते हुए आगामी 08-02-25 शनिवार को C-68 सेक्टर 65 नोएडा में दोपहर 12.30 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन करने जा रही है ।
इस प्रकार के भंडारे के आयोजन हर माह समिति द्वारा भविष्य में भी किये जायेंगे ।नरेन्द्र चोपड़ा प्रदेश महासचिव नोएडा पंजाबी एकता समिति ( पंजी ) ने यह जानकारी दी ।