फोर्टिस गुरुग्राम से रवाना इस विंटेज कार रैली ने कुल 12.7 किलोमीटर की दूरी नापी
गुरुग्राम (अमन इंडिया ) । कैंसर संबंधी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने हेरिटेज मोटरिंग क्लब ऑफ इंडिया (एचएमसीआई) के साथ मिलकर आज अस्पताल से विंटेज कार रैली को रवाना किया। सवेरे 9.45 बजे इस विंटेज कार रैली को श्री यश रावत, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस गुरुग्राम के अलावा कैंसर सरवाइवर्स, फोर्टिस सीनियर क्लीनिशियंस एवं फोर्टिस के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में झंडी दिखायी। इन उपस्थित जनों ने कैंसर के शीघ्र निदान, प्रभावी उपचार और इस रोग पर विजयी प्राप्त करने के लिए जरूरी दृढ़ संकल्प को रेखांकित किया।
रैली में 45 विंटेज कारों और विंटेज मोटरसाइकिलों समेत 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
फोर्टिस गुरुग्राम से रवाना होने के बाद, ड्राइवरों ने बख़्तावर चौक, 32 माइलस्टोन (सेक्टर 29) से होते हुए वापस फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम तक कुल 12.7 किलोमीटर का फासला तय किया। इस मौके पर फोर्टिस ग्रुप के कई वरिष्ठ ओंकोलॉजिस्ट भी उपस्थित थे जिन्होंने कैंसर से बचाव और देखभाल के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ अपने विचार भी रखे।
श्री यश रावत, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस गुरुग्राम ने कहा, “इस जागरूकता अभियान से जुड़े ड्राइवरों के जज़्बे और उत्साह को देखना वाकई प्रेरणास्पद अनुभव था। इनके समर्पण ने कैंसर के शीघ्र निदान, प्रभावी उपचार और कैंसर जैसे महारोग को पछाड़ने के लिए जरूरी संकल्पशक्ति और अटल इरादों का संदेश दिया। आने वाले वर्षों में, जैसे-जैसे भारत जैसे देश में इस रोग का खौफ और चुनौतियां बढ़ रही हैं, देश के अग्रणी हेल्थकेयर प्रदाता
फोर्टिस ने कैंसर मरीजों के लिए बेहतर इलाज और देखभाल की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए हैं। हमारे कैंसर सरवाइवर्स हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि कैंसर के बाद जिंदगी के मायने केवल जिंदा रहना ही नहीं है, बल्कि यह पूरे सम्मान और विश्वास के साथ जीवन बिताने का नाम है। फोर्टिस गुरुग्राम में, हम वर्ल्ड-क्लास मेडिकल उपचार के साथ-साथ मरीजों के लिए भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक सपोर्ट उपलब्ध कराते हुए उन्हें उनके उपचार सफर के दौरान मजबूती प्रदान करते हैं। आज, एक बार फिर हम उनकी हिम्मत और मजबूत जज़्बों का जश्न मना रहे हैं।”
दिलजीत टाइटस, जनरल सेक्रेटरी, हेरिटेज मोटरिंग क्लब ऑफ इंडिया ने कहा, “इस रैली का मकसद भारत में कैंसर रोग के बारे में लोगों को जागरूक बनाने साथ-साथ इस रोग के शीघ्र निदान तथा रेग्युलर स्क्रीनिंग के महत्व के बारे में उन्हें जानकारी देना था। रैली का आयोजन कैंसर सरवाइवर्स और मरीजों को प्रेरित करने तथा उन्हें सहयोग देने के साथ-साथ उनके साहस और संकल्प को उजागर करने के लिए किया गया था। इसके जरिए समुदाय के साथ भागीदारी और सहयोग को बढ़ावा मिला। यह रैली महज़ एक इवेंट नहीं थी, बल्कि यह कैंसर-जागरूक समाज तैयार करने के लिए आंदोलन की तरह थी। रैली ने कैंसर को मात देने के लिए उम्मीद, ताकत और सामूहिक संकल्प को दोहराया। फोर्टिस हेल्थकेयर की संकल्पबद्धता के साथ-साथ हेरिटेज मोटरिंग क्लब कम्युनिटी के सपोर्ट ने कैंसर के खिलाफ एक ताकतवर संदेश दिया है। इन दोनों ने मिलकर केवल जागरूकता ही संदेश नहीं दिया, बल्कि एक ऐसे भविष्य के बारे में भी लोगों को तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है जिसमें कैंसर का आतंक नहीं होगा।”
कैंसर दुनियाभर में रोग और मौत के प्रमुख कारणों में से है। भारत में 2012 में 1.01 मिलियन नए कैंसर रोगी सामने आए थे जबकि कैंसर के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 0.68 मिलियन रहा था। अगले दो दशकों में नए मामलों में लगभग 70% बढ़ोतरी होने का अनुमान है, और दुनियाभर में मौतों का यह दूसरा प्रमुख कारण है। वैश्विक स्तर पर, 6 में से 1 मौत कैंसर के कारण होती है। कैंसर के कारण होने वाली करीब एक-तिहाई मौतों का कारण 5 प्रमुख व्यवहारगत आदतें और खानपान संबंधी जोखिम हैं, ये हैंः अधिक बॉडी मास इंडेक्स, फलों एवं सब्जियों का कम मात्रा में सेवन, शारीरिक गतिविधयों/व्यायाम का अभाव, तंबाकू सेवन, तथा शराब का सेवन। भारत के सबसे बड़े और एकीकृत तथा भरोसेमंद मल्टी-स्पेश्यलिटी अस्पताल श्रंखला में से एक फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने हाल में राजधानी स्थित डिफेंस कालोनी में एक अत्याधुनिक मरीज-केंद्रित फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट खोला है।