इस्कॉन नोएडा मन्दिर अपना ग्यारहवां स्थापना दिवस (ब्रह्मोत्सव) मनाया


नोएडा (अमन इंडिया) । इस वर्ष इस्कॉन नोएडा मन्दिर अपना ग्यारहवां स्थापना दिवस (ब्रह्मोत्सव) मना रहा है। आज से ग्यारह वर्ष पूर्व इस्कॉन नोएडा मन्दिर का लोकार्पण किया गया था। आज दिनांक 09 फरवरी 2025 को नोएडा एक्सप्रेस वे पर ग्राम गुजरा डेरीन, सेक्टर 151A पर इस्कॉन के दूसरे भव्य नव मन्दिर के निर्माण हेतु अनन्त शेष की स्थापना की गई। वैदिक साहित्य के अनुसार मन्दिर की नींव रखने से पूर्व अनन्त शेष, जो कि शेष नाग का ही अवतार हैं, की स्थापना की जाती है जो कि मन्दिर का पूरा भार अपने फन पर धारण करते हैं और इस प्रकार मन्दिर को सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर विशेष यज्ञ के माध्यम से अनन्त शेष जी का आवाहन किया गया तथा उनकी प्रतिकृति स्वरूप अनन्त शेष की एक प्रतिमा को मन्दिर की नींव में स्थापित किया गया। इस अवसर इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद के निजी शिष्य एवं वरिष्ठ संन्यासी, परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज अनन्त शेष की स्थापना हेतु उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त वृन्दावन से परम पूज्य श्री राधे श्यामानन्द महाराज एवं मुकुन्द दत्त प्रभु ने भी इस समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ यज्ञ से हुआ। इस बीच निरन्तर हरे कृष्ण महामन्त्र का कीर्तन चलता रहा। यज्ञ के पश्चात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें नोएडा एक्सप्रेस वे के निवासियों ने भगवान की लीलाओं से सम्बन्धित एक नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने भरपेट लंच प्रसादम का आस्वादन किया। समारोह में लगभग 1000 भक्तों ने भाग लिया। यह चार मंजिला मन्दिर आध्यात्मिक ज्ञान के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। आधुनिक संरचना एवं पौराणिक ज्ञान से परिपूर्ण इस मन्दिर के निर्माण से आस पास के ग्राम तथा नोएडा एक्सप्रेस वे के साथ बनी हुई सोसायटी में रहने वाले नागरिकों को कृष्ण भक्ति का लाभ मिल सकेगा।


ज्ञात हो कि इस्कॉन के विश्व भर में 700 से अधिक मन्दिर एवं केन्द्र हैं जिनका उद्देश्य पूरे विश्व भर के लोगों में सनातन धर्म का प्रचार करना है ताकि सभी शान्ति पूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु इस मन्दिर की स्थापना की जा रही है ।