ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया) । सेक्टर 3 ब्लॉक (पॉकेट) ए में आर डब्ल्यू ए चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमे दो पैनलों ने नामांकन किया ।ब्लॉक A में आगामी सोसाइटी चुनाव हेतु उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो गई है। इस अवसर पर निम्नलिखित प्रत्याशीयो ने विभिन्न पदों के लिए नामांकित हुए ।
एक पैनल नीरज खारी और दूसरा पैनल मोनिका चौधरी का है । जिसमे अध्यक्ष (प्रेसिडेंट) नीरज खारी , उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट) रेशम सिंह , सचिव (सेक्रेटरी) विकास सिंह राठौड़ , उपसचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) ज्योति शर्मा , कोषाध्यक्ष (ट्रेज़रर) मोहन सिन्हा, सदस्य (मेंबर) रवींद्र सिंह चौधरी , सदस्य (मेंबर) मनोज कुमार है ।
वही दूसरा पैनल जिसमें अध्यक्ष पद हेतु मोनिका चौधरी वाइफ ऑफ सुधीर चौधरी, सचिव पद हेतु हरीश नगर , कोषाध्यक्ष पद पर अतुल यादव , उपाध्यक्ष पद के लिए निशा सिंह, उप सचिव पद हेतु राजेश पांडेय , सदस्य हेतु दिनेश शर्मा और अभिषेन सिंह ने नामांकन कराया।