सेक्टर-34 द्वारा महिला सम्मान एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया


नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर-34 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 द्वारा महिला सम्मान एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में सम्पन्न हुआ , जहां समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।



कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला आयोग बिमला बाथम तृप्ता थापर फ़ोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा एन पी सिंह महेश सक्सेना अशोक श्रीवास्तव डा आदर्श चौहान और डा नमन शर्मा मौजूद रहे। सभी ने महिलाओं के योगदान और उनकी समाज में बढ़ती भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।


महिलाओं को किया गया सम्मानित


इस दौरान समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सेक्टर की महिलाओं को अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर  सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना समाज का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बनाई है और यह समाज के लिए गर्व की बात है आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन और महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज की वास्तविक प्रगति का संकेत है। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की धुरी ही नहीं, बल्कि समाज निर्माण की महत्वपूर्ण आधारशिला हैं। ऐसे आयोजनों से महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।


रंगों से सराबोर हुआ माहौल

कार्यक्रम के अंत में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जहां उपस्थित लोगों ने फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान फाग गीतों पर लोग झूम उठे ।


समारोह में महिलाओं के सम्मान के साथ होली के रंगों ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि आगे भी समाजहित और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा उपाध्यक्ष कुलदीप मुंशी कोषाध्यक्ष एम सी भारद्वाज देवेन्द्र वत्स सुरेंद्र महाजन डा डी महापात्रा ओमेंद्र कुमार दीपाली पसारी प्रदीप सिंह शेखर शर्मा विकास गुलाटी संजीव महतो तपेश झा आदि उपस्थित रहे ।