श्री नेमि गिरनार सद भावना धर्म पदयात्रा श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर-50 पहुंची



नोएडा (अमन इंडिया ) । विश्व जैन संगठन द्वारा संयोजित  101 दिवसीय 1500 किलोमीटर , श्री नेमि गिरनार सद भावना धर्म पदयात्रा आज दिन मंगलवार  25 मार्च 2025 श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर-50 पहुंची।

यह पदयात्रा रविवार, 23 मार्च 2025 को जैन मंदिर, बलबीर नगर, शाहदरा, दिल्ली से प्रारंभ होकर वशुंधरा, कवि नगर गाजियाबाद, व इंद्रापुरम होती हुई नोएडा पहुंची।

यह पद यात्रा विभिन्न राज्यों से होते हुए दिनांक 2 जुलाई 2025 को भगवान श्री नेमिनाथ के मोक्ष कल्याणक महापर्व पर गिरनार जी(गुजरात) पहुंचेगी।जैन मंदिर सेक्टर-50, नोएडा पहुंचने पर विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष श्री संजय जैन व यात्रा में शामिल सभी लोगों का सकल जैन समाज नोएडा द्वारा भव्य स्वागत किया गया 

इस अवसर पर जैन मंदिर में भजन संध्या व महाआरती का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में जैन समाज के सभी लोंग उपस्थित हुए ।विश्व जैन संगठन नोएडा के अध्यक्ष के के जैन ने संजय जैन का स्वागत करते हुए कहा कि उनके द्वारा यह बहुत पवित्र व महत्वपूर्ण यात्रा है। उन्होंने कहा कि 

इस यात्रा का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करना, भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहरों की सुरक्षा का संदेश देना तथा जैन धर्म के सिद्धांतों अहिंसा, शाकाहार एवं व्यसन मुक्ति का प्रचार-प्रसार करना है।इस अवसर पर अध्यक्ष संजय जैन को नोएडा शाखा द्वारा सहयोग राशि का चेक भी दिया गया। 

विश्व जैन संगठन के सचिव दिनेश जैन ने उपस्थित सभी लोगो एवं सभी जैन मंदिर कमेटियों का इस यात्रा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और यह निवेदन किया कि वह इस यात्रा में आगे भी तन मन धन से सहयोग करें ।

इस अवसर पर विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष के के जैन,सचिव दिनेश जैन, पंकज जैन,प्रदीप जैन,श्री पार्स्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर-50, नोएडा के परम संरक्षक श्री दिनेश जैन  अध्यक्ष योगेश किशोर जैन , जैन मंदिर सेक्टर- 27 के अध्यक्ष श्री पवन जैन, राहुल जैन , पंकज जैन , दीपक जैन, राजेश जैन, हरीश जैन, गौरव जैन, श्रीमती मीनू जैन तथा बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं व पुरुष उपस्थित हुए।