नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी) परिवार द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र मेहता के नेतृत्व एवं प्रदेश महासचिव नरेंद्र चोपड़ा तथा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता के मार्गदर्शन में सेक्टर 55, गेट नंबर 5, मेन रोड, नोएडा में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संरक्षक जसविंदर खोखर , राजन ठुकराल , एस.पी. सचदेवा एवं एस.पी. आनंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सोनी, अतुल सहगल, के.के. अरोड़ा एवं मनोज बावेजा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि लगभग 1500 से 1800 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति ने भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
इस आयोजन की सफलता में समिति के समर्पित सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें प्रमुख रूप से श्री सुभाष जैन, श्री सुभाष मेहता, श्री अजय मेहता, श्री पवन विज, श्री राकेश खन्ना, श्री सुमित मनचंदा, श्री अश्विनी सदाना, श्री बलदेव अरोड़ा, श्री विक्की कपूर, श्री पुनीत कपूर, श्री अनिल खन्ना, श्री संजीव चिब्बर, श्री अतुल नरूला एवं श्रीमती रिंकी मेहता का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। सेवा कार्य में श्रीमती मंजू मेहता, श्रीमती नेहा चोपड़ा, श्रीमती योगिता सोनी, श्रीमती उर्वशी चाचरा, श्रीमती रितु मेहता, श्रीमती पूनम मेहता, श्रीमती खोखर, श्रीमती कुसुम सदाना, श्रीमती ज्योति अरोड़ा, श्रीमती नंदनी बावेजा, श्रीमती रेनू चिब्बर एवं संपूर्ण मातृशक्ति ने सक्रिय योगदान दिया, जिसके बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं हो पाता।
नोएडा पंजाबी एकता समिति समाज सेवा, एकता और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी इसी भावना से सेवा कार्य जारी रखेगी।