RWA ब्लॉक ए चुनाव में नीरज खारी पैनल की जोरदार जीत

 




ग्रेटर नोएडा वेस्ट (अमन इंडिया ) ।ग्रेटर नोएडा वेस्ट ब्लॉक ए RWA चुनाव  सम्पन्न हुआ । इस चुनाव में नीरज खारी की पूरी टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की जिससे यह साफ हो गया कि मतदाताओं का भरोसा उनके नेतृत्व पर कायम ।

324 वोटों में से 7 वोट रिजेक्ट हुए। लेकिन बाकी वोटों में नीरज खारी की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। सभी पदों पर उनकी टीम के प्रत्याशियों को मतदाताओं ने अपना पूरा समर्थन दिया।

अध्यक्ष – नीरज खारी (222 वोट)

उपाध्यक्ष – रेशम (213 वोट)

सचिव – विकास (224 वोट)

उप सचिव – ज्योति शर्मा (227 वोट)

कोषाध्यक्ष – मोहन सिन्हा (219 वोट)

सदस्य – मनोज कुमार (218 वोट), रविंद्र सिंह (228 वोट)

वही दूसरा पैनल जिसमें अध्यक्ष पद हेतु मोनिका चौधरी को मिले 93 वोट,, सचिव पद हेतु हरीश नगर 92 , कोषाध्यक्ष पद पर अतुल यादव 95, उपाध्यक्ष पद के लिए निशा सिंह 101, उप सचिव पद हेतु राजेश पांडेय 88, सदस्य हेतु दिनेश शर्मा 93 और अभिषेन सिंह 91 वोट मिले ।

इससे यह साफ हो गया कि नीरज खारी की पूरी टीम को जनता का पूरा समर्थन मिला।

मतदाताओं का फैसला: लोकतंत्र की जीत यह जीत सिर्फ नीरज खारी की नहीं, बल्कि उन सभी मतदाताओं की है, जिन्होंने अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल किया। चुनाव प्रचार के दौरान कई मुद्दे उठे । लेकिन अंत में जनता ने विकास और पारदर्शिता को चुना। नीरज खारी की टीम को जिताकर मतदाताओं ने यह संदेश दिया कि वे एक मजबूत और ईमानदार नेतृत्व चाहते हैं।

अब नवनिर्वाचित टीम की जिम्मेदारी है कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें और उनके विश्वास को बनाए रखें। चुनाव तो जीत लिया गया है ।लेकिन असली परीक्षा अब शुरू होगी ।जब लोगों की समस्याओं का समाधान करना होगा। सेक्टर के सभी लोगों ने चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।