नोएडा (अमन इंडिया) । सैक्टर 15 ए आर डब्लू ए का चुनाव 19/4/2025 को श्री देवेश पांडा सीनियर एडवोकेट सुप्रीन कोर्ट द्वारा निर्विरोध समपन्न हुआ। कमेटी मेम्बरस ने स्वाति गोड को अध्यक्ष,मधु गुप्ता को उपाध्यक्ष एवम् राजेश खन्ना को महासचिव चुना गया। महासचिव श्री राजेश खन्ना एवम् सुश्री मेधना जिदल (कोषाध्यक्ष) दोनों को तीसरी बार लगातार उपरोक्त पदों पर चुना गया, राहुल कुमार को सह सचित चुना गया।
घन श्याम गुप्ता सुश्री वंदना शुक्ला, सम्यक गुप्ता, सुश्री दीपा बंसल सुश्री श्रुति मिश्रा, गोड फ्रे परेरा को कार्य कारिणी सदस्य चुना गया।महा सचिव राजेश खन्ना ने बताया कि कार्य कारिणी सैक्टर और निवासियो की बेहतरी के लिए सभी समस्याओं का प्रमुखता से आपसी तालमेल बनाकर समाधान करेगी।