फ्यूजन होम्स सोसाइटी में पहलगाम में हुए आतंकी हमला के खिलाफ कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखा


नोएडा (अमन इंडिया ) । फ्यूजन होम्स सोसाइटी में पहलगाम में हुए  आतंकी हमला के खिलाफ जन आक्रोश दिखा सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी में बैनर लगाकर पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखा। सोसाइटी के सीनियर सिटीजन ने आक्रोश भरे शब्दों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ अपना आक्रोश व्यक्त किया। फ्यूजन होम्स अपार्टमेंट ओनर ऐसोसिएशन के नेतृत्व में सोसाइटी के बुद्धिजीवी वर्ग ने हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रूप से प्रतीक श्रीवास्तव , साक्षी शुक्ला, अमित शुक्ला, शेफाली सक्सेना,रोहितअवस्थी, करुणा अवस्थी, आरसी मिश्रा, मानसी गोयल, शिवानी शुक्ला,अनिल मायारामके, विवेक मांगलिक, बिजेंदर भदौरियाजी एवं भारी संख्या में फ्यूजन वासी मौजूदगी रही।