कलेक्ट्रेट में व्यापार बंधु मीटिंग में ADM अतुल कुमार के समक्ष प्रमुख माँगे रखी

नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन चेयरमैन नवनीत गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल व उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने सूरज पूर्व कलेक्ट्रेट में व्यापार बंधु मीटिंग में ADM अतुल कुमार के समक्ष प्रमुख माँगे रखी गई ।

1 - बाहर से आने वाली ओवरलोड गाड़ियों को नोएडा ग्रेटर नोएडा में एंट्री बंद करवाई जाए l 

2 - सेक्टर 100 से 49 जाने वाला रास्ता जल्द से जल्द खुलवाया जाए l स्कूली वाहनों को आने जाने में चार गुना समय लग रहा है l

3- बढ़ती गर्मी का प्रकोप देखते हुए प्रशासन द्वारा पानी की प्याऊ व वॉटर कूलर का प्रबंध बाज़ारों में किया जाए l

4 - नोएडा की रेड लाइटों के चारों तरफ़ ग्रीन कपड़ा लगवाकर बढ़ती गर्मी से कार व मोटर साइकिल चालकों को बचाया जाए l

5 - उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल आपसे निवेदन करता है कि नोएडा एक बड़ा व्यापारिक में औद्योगिक हब बनता जा रहा है इसके लिए आप बाहर से आने जाने वाले व्यापारियों के लिए एक धर्मशाला का निर्माण करवाए या हमें जगह उपलब्ध करवाई जाए हम उसका निर्माण करवा देंगे l

6 -ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के घोषित कट ना लगे l इस पर उचित कार्रवाई की जाए l

7- उन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री न की जाए जिस पर कोई विवाद हो l आम नागरिक अपने जीवन भर की कमाई उस प्रॉपर्टी को लेने में लगा देता है l और बाद में नोएडा अथॉरिटी उस पर अपना हक़ दिखाती है l 

सभी माँगो को पढ़कर ADM अतुल कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द इनका निपटारा हो और उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी अधिकारियों को वहाँ पर बुलाकर सभी समस्याओं से अवगत करवाया l

मीटिंग के अंत में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने नोएडा के सभी व्यापार मण्डलों के साथ मिलकर पहलगाम में हुए नरसंहार के लिए दो मिनट का मौन धारण कर सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l