ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया) । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्रोजेक्ट एन एक्स वन टावर 3 एवं टावर 4 के आलोटी नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के प्रतिनिधत्व में बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी विश्वास घात अवैध वसूली एवं ऑफिस ऑनर्स को धमकाने के संबंध में गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत कर डीसीपी सेंट्रल से मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है
एन एक्स वन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र तोमर ने बताया की बिल्डर कॉमन एरिया में अवैध तरीके से दोबारा बिक्री, किराया वसूली एवं धोखाधड़ी करने के लिए बिल्डर ऑफिस ऑनर्स पर दबाव बना रहा है बिल्डर ने मान्य स्वीकृत लेआउट प्लान के अनुसार बेसमेंट 1 बेसमेंट 2 तथा स्टिल एरिया सुविधाओं मतलब कॉमन एरिया पार्किंग हेतु अनुमोदित किया था इसकी लागत यूनिट बुकिंग के समय सभी आलोटी से बिल्डर वसूल चुका है बावजूद इसके बिल्डर व उसकी सहयोगी संस्था द्वारा इस क्षेत्र को दोबारा कार पार्किंग के नाम पर एलॉटिस पर दबाव बनाकर किराए पर देने के लिए और बेचने के लिए दबाव डाला जा रहा है इसके साथ ही बिल्डर द्वारा अपनी सहयोगी कंपनी के तहत फंड का डायवर्सन किया जा रहा है जो की गैर कानूनी है दोनों कंपनियों द्वारा एक दूसरे के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा गया है आम क्षेत्र में व्यक्तिगत लाभ अर्जित किया जाए जिससे आलोटी पर दोहरी आर्थिक हानि हो रही है
ऑफिस ऑनर्स ने बताया कि बिल्डर द्वारा रखे गए निजी सुरक्षा कर्मी बाउंसर आए दिन आलोटी को धमकी देते हैं कि यदि पार्किंग शुल्क न दिया गया तो उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त किया जाएगा यह गंभीर आपराधिक कार्य है भय उत्पन्न करने की नीयत से किया गया कृत्य है जो की विधि के विरुद्ध है जिसके लिए हमने डीसीपी से शिकायत की है।
नेपोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की एनएक्स वन के ऑफिस ऑनर्स के बिल्डर वायर एग्रीमेंट में यह साफ लिखा है की बेसमेंट 1 और बेसमेंट 2 कॉमन एरिया है जब वह कॉमन एरिया है तो उसके पैसे ऑफिस ऑनर्स बुकिंग के समय बिल्डर को दे चुके हैं तो अब उसको बेचने या किराए पर देने का सवाल ही नहीं उठाता है बिल्डर पर सीधे-सीधे 420 का मुकदमा है ।
योगेन्द तोमर
एन एक्स वन वेल्फेयर एसोसिएशन
+91 81786 44859