बिशनपुरा निवासी तन्वी नागर ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

 


नोएडा (अमन इंडिया) । नोएडा बिशनपुरा निवासी  उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस सचिव पुरुषोत्तम नागर और पूर्व महानगर अध्यक्ष रामकुमार तवर की भतीजी तन्वी नागर ने उत्तर प्रदेश 10 वी बोर्ड मैं 95 प्रतिशत अंक लाकर जिला गौतमबुद्ध नगर मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तन्वी नागर यश मैमोरियल स्कूल की छात्र है । तनवी नागर ने बताया की वे रोज 4 से 6 घंटे पढ़ाई करती है । आगे वो डिफेंस मैं जाना चाहती है